Begusarai News

बेगूसराय : अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में एक साथ तीन बच्चियों का सफल जन्म, क्षेत्र में खुशी की लहर..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में एक अभूतपूर्व प्रसव हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को खुशी और आश्चर्य से भर दिया। दरअसल, शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में पहली बार महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया। यह प्रसव मंझौल पंचायत-4 के सिउरी गांव निवासी मोहम्मद महबूब की 28 वर्षीय पत्नी नरगिस परवीन ने कराया।

जानकारी के अनुसार, नरगिस परवीन की यह तीसरी डिलीवरी थी। पहले से उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। इस बार उन्होंने तीन प्यारी बच्चियों को जन्म दिया है। खास बात यह रही कि अस्पताल में महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के बावजूद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विवेक वैभव और स्टाफ नर्स रश्मि कुमारी की टीम ने पूरी जिम्मेदारी और कुशलता से इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तीनों नवजात बच्चियां फिलहाल स्वस्थ हैं, हालांकि एक बच्ची का वजन अपेक्षाकृत कम है। तीनों को इनक्यूबेटर में रखा गया है और बेहतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए मां और नवजातों को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधक गौरी शंकर ने पुष्टि की है कि मां और तीनों बच्चियां सुरक्षित हैं और चिकित्सीय निगरानी में हैं।

जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात

इस अनोखे प्रसव को लेकर मंझौल अनुमंडल अस्पताल में खुशी का माहौल है। जैसे ही इस खबर की जानकारी बाहर फैली, अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह और अंबेडकर युवा क्लब के पप्पू पासवान ने अस्पताल पहुंचकर नवजातों के परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों तथा अस्पताल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now