बेगूसराय : MRJD कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर छात्र संगठन ने किया हंगामा..

सुमन सौरब
1 Min Read

MRJD College Begusarai : एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य और उनके गुंडे की पर FIR होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना इस मामले में सत्ताधारी पक्षों का मिलीभगत जाहिर हो रहा है। उपर्युक्त बातें जीडी कॉलेज में विभिन्न छात्र संगठनों के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, एनएसयूआई के राजा कुमार, छात्र राजद के रवि यादव आईसा के सोनू फरनाज ने संयुक्त रूप से कहा। उन्होंने कहा कि लीपापोती किसी भी सूरत में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा जब तक अपराधी प्राचार्य और उनके गुंडे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक हमारा संगठन संघर्ष करेगा।

ज्ञात हो कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28 अक्टूबर,2024 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, एनएसयूआई, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, छात्र राजद ने संयुक्त रूप से जीडी कॉलेज प्रचार कक्षा के पास छात्र प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को आईसा राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार, एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार, किशोर कुमार,किशन कुमार, शिवम विपिन कुमार बसंता एक बर कैसर रेहान, शाहरुख, एनएसयूआई के मुरारी आदित्य,गोपाल चौधरी, कन्हैया कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार,आईसा के करन कुमार, रोहित कुमार,अभिन्यू,विशाल,स्वर्णिम, करमवीर यादव इत्यादि थे।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।