विद्यार्थी परिषद ने तेज कर दी बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग

बेगूसराय, 02 दिसम्बर : बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग एक बार फिर तेज होता जा रहा है। मंगलवार को मंझौल में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार पर दबाव देने की मांग किया है। आरसीएस कॉलेज में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने की मांग की थी।

तब सभी राजनीतिक दलों ने नेताओं ने इसका समर्थन किया था। अब चुनावी मौसम बीतने के बाद जिले में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाय। जिले के सभी सातों विधायक, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद और नवनिर्वाचित एमएलसी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की जल्द से जल्द व्यवस्था के लिए बिहार सरकार पर दबाब बनाएं। नहीं तो जिले के साथ हो रहे सौतेलापूर्ण रवैये के खिलाफ विद्यार्थी परिषद सड़कों पर आंदोलन करेगा, जिसकी सारी जबाबदेही तमाम जन प्रतिनिधियों की होगी। मौके पर जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि जिले भर के सभी इरकाइयों का पुनर्गठन एवं प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा। मंझौल नगर इकाई का गठन आगामी 17 दिसम्बर को किया जाएगा ।

जिसमें नगर सम्मेलन कर पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई का स्वरूप गठित किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा एवं बेगूसराय के नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि आगामी 12 से 14 दिसम्बर तक प्रांतीय अभ्यास वर्ग दरभंगा में किया जाएगा। जिसमें मंझौल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो इस मुद्दा को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में छात्र नेता भीम सिंह जोशी, प्रियदर्शनी कुमारी एवं उपाध्यक्ष चन्दन कुमार समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे