पटना एम्स में टीके के तीसरे चरण की तैयारी, बिहार के निजी लैब में अब कोरोना जांच हुई सस्ती

डेस्क : कोरोना वैक्सीन के परीक्षण को लेकर अब हर राज्य से खुश खबरी सुनने को मिल रही है बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द वैक्सीन बाजारों में उपलब्ध की जाएगी। ऐसे में पटना एम्स में 3 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन का आखरी ट्रायल होना है। जिसमें 90 वालंटियरों ने हिस्सेदारी दिखाई है इन सभी वालंटियरों पर दो चरणों का परीक्षण किया जा चुका है और वह सफल रहा है।

इस दौरान दवा के कोई भी साइड इफेक्ट नजर नहीं आए हैं। 3 दिसंबर को होने जा रहा है परीक्षण में 18 से 55 वर्ष के लोगों पर टीका करण किया जाएगा और इस उम्र के लोगों की तादाद बिहार में ही नहीं पूरे देश भर में काफी ज्यादा है ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या यह दवा जवान लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ पाएगी।

आपको बता दें कि इन सभी वालंटियर्स को 1ml से भी कम दवा दी जा रही है। साथ ही एम्स पटना ने अपने दो ऑफिशियल नंबर (9471408832, 9919688888) जारी किए हैं जिन पर फोन मिला कर आप भी परीक्षण के लिए अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं जिसके तहत आपका नाम भी वॉलिंटियर की सूची में आ जाएगा।

दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत को घटाकर ₹800 कर दिया गया है आपको बता दें कि पहले इसकी कीमत निजी लैब में 1500 रुपए थी। लेकिन, दूसरे राज्यों में इसकी कीमत काफी ज्यादा कम है जिसके कारण बिहार सरकार ने भी आदेश जारी किया है कि इस कीमत को घटा दिया जाए।

मरीज के घर से सैंपल को लैब तक ले जाने के लिए 300 रुपये है। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की कीमत को 150 रुपये से कम कर दिया गया है, इसलिए रैपिड एंटीजन किट से जांच की निर्धारित दर 250 रुपये प्रति जांच की जा चुकी है। ऐसे में जांच होने के बाद रिपोर्ट को आईसीएमआर पर भी दर्ज कराना अनिवार्य होगा, आपको बता दें की भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है की सभी को टीके की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है। उनका मानना है जो लोग कोरोना ग्रस्त हैं सिर्फ वही टीके को लगवाएं।