साहेबपुर कमाल में एकसाथ 10 कोरोना संक्रमित पाये जाने से इलाके में हड़कम्प

साहेबपुर कमाल : गुरुवार की रात आये जिले की कोरोना अपडेट में एकसाथ साहेबपुर कमाल प्रखंड में 10 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से क्षेत्र में दहशत फैल रहा है। उक्त सभी पॉजिटिव अलग अलग दस गांव के हैं जो संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें साहेबपुर कमाल पश्चिम पंचायत एवं संदलपुर से दो दो संक्रमित,शालीग्रामी,छर्रापट्टी ,साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत ,चौकी, रहुआ पंचायत ,एवं रघुनाथपुर बरारी में सभी जगह एक एक संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक इलाज के लिए बेगूसराय स्थित आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया है । इसकी खबर मिलते ही साहेबपुरकमाल प्रखण्ड के कई गांवों में सनसनी मच गयी है। वही बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 232 मरीज़ सामने आये हैं तो वहीं रोहतास में 201, मधुबनी में 176 और बेगूसराय में भी 179 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बिहार में अभी तक 1050 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 15 लोगों की मौत भी हुई है।

वही पूरे भारत में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार रात तक देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हज़ार पहुंच गयी है। भारत में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 4600 पहुंच चुका है। आज पूरे देश मे खबर लिखे जाने तक 6900 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 59,500 मरीज़ पाए गए हैं तो वहीं तमिलनाडु में 19,372 गुजरात मे अब 15,572 और दिल्ली में अब मरीजों का आंकड़ा 16,281 जा पहुंचा है। एक राहत भरी खबर ये है कि अब तक पूरे भारत मे अब 70 हज़ार से अधिक मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं तो वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 89,000 है। पिछले 24 घंटे में 3000 मरीज़ ठीक हुए हैं। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे 34 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं।