मजदूर के बेटे ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर किया नाम रौशन

डेस्क : जिले में साल 2020 के मैट्रिक रिजल्ट में शहरी छात्रों की अपेक्षा देहाती छात्रों ने अपने दमखम का मुजाहरा पेश किया है। जिला के टॉप तीन छात्र ग्रामीण परिवेश से आने बाले हैं। वीरपुर के शशि, छौड़ाही के नवनीत ,और नगर निगम क्षेत्र के कैथमा निवासी नागमणि में क्रमशः टॉप थ्री में जगह बनाई है। कहा जाता है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। जी हां ऐसा ही कर दिखाया है बेगूसराय के सिहमा हाई स्कूल के छात्र नागमणि कुमार ने, नागमणि को मैट्रिक रिजल्ट में 470 अंक आये जो कि बेगूसराय में तीसरे टॉपर के रूप में नागमणि का जगह पक्का किया।

नगर निगम क्षेत्र के कैथमा निवासी मनोज दास पेंटर का काम करते हैं, वो अपने पुत्र की सफलता पर फुला नहीं समा रहे है। खून पसीने की मेहनत करकर उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कोई भी कसर नहीं रहने दी । बताया जा रहा है कि विद्यालय बन्द रहने पर भी नागमणि विद्यालय के शिक्षकों के यहाँ सवाल पूछने पहुंच जाया करता था। नागमणि ने अपने इस सफलता की मूलमंत्र स्वाध्याय को बताया है, लेकिन हां शिक्षकों के पढ़ाये गये पाठ को स्वध्याय करने ही ऐसी सफलता मिल पाई है।