बीहट में राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग और महिला वर्ग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय के बीहट में सोमवार से चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ। नव भारत बाॅलीवाल क्लब बीहट द्वारा महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बीएमपी-आठ के समादेष्टा मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा एवं जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने झंडोत्तोलन और तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।

इस दौरान राष्ट्रीय गीत के बाद प्रतियोगिता शुरू हो गया। उद्धाटन मैच में पुरुष वर्ग में नवभारत क्लब बीहट ने यूनाइटेड क्लब निपनिया को 2-0 सेट से पराजित किया। जबकि, स्टूडेंट क्लब बीहट ने रात गांव को 2-0 सेट, रामदीरी ने पंचम्बा को 2-0 सेट, ट्रेनिंग सेंटर मधरापुर ने पिढ़ौली को 2-0 सेट एवं चेरिया ने गौड़ा को पराजित किया।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार, समिति सचिव सह पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गौरव कुमार, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह, न्यू कार्बन के प्रबंधक राजकुमार सिंह राजू, वीरेन्द्र कुमार सिंह, रामानंद सिंह, सब लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष सिंटु कुमार सिंह, आयोजन समिति के सदस्य ब्रजेश कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार नीरू एवं मुरारी कुमार समेत नवभारत क्लब के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।