बेगूसराय में बगैर हेलमेट के 115 बाइक सवार का कटा चालान , पुलिस ने एक लाख पन्द्रह हजार रुपये की वसूली की

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में आप बाइक से बगैर हेलमेट के अगर घरों से निकलते हैं तो आप चेत जाइए । यह खबर आप ही के लिए है, बताते चलें कि बेगूसराय में पुलिस ने सोमवार को दिनभर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे 115 बाइक सवारों से एक ₹1000 जुर्माना के स्वरूप वसूल करते हुए ₹115000 वसूला।

बताते चलें कि बेगूसराय में बढ़ते सड़क हादसों के बीच जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक रूल को पालन करवाने के लिए तत्पर दिख रही है। जिसके बाद से बेगूसराय में सड़कों पर लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है बावजूद इसके सड़कों पर हेलमेट पहनकर चलने वालों की संख्या से ज्यादा बगैर हेलमेट लगाए बाइक सवारों की दिख रही है।

बेगूसराय के कई क्षेत्रों में यह भी देखा जाता है कि लोग हेलमेट को हाथ में या फिर गाड़ियों के बाइक के बंपर में टांग कर चलते हैं और सामने थाना की गाड़ी या फिर पुलिस चेकिंग को देखकर सर में पहनते हैं और जैसे ही चेकिंग को क्रॉस करते हैं उसके बाद फिर से हेलमेट अपने सर से उतारकर गाड़ी के बंपर में या फिर हाथ में टांग लेते हैं अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप संभल जाइए क्योंकि हेलमेट पुलिस से बचाने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी बचाने के लिए लगाने की जरूरत होती है।