Begusarai News

Begusarai News : बेगूसराय बना खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का अहम केंद्र, 4 मई से होगा आगाज़..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बिहार पहली बार इस भव्य आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि 4 मई से 15 मई तक चलने वाले इस आयोजन में देश के 28 राज्यों से लगभग 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह 4 मई को पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बेगूसराय में फुटबॉल के मुकाबले

बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम और यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा में फुटबॉल मुकाबलों का आयोजन होगा। इनमें 8 बालक और 8 बालिका टीमों सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने एक माह पहले से व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी थीं।

उप विकास आयुक्त श्री सोमेश माथुर ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों समेत 472 प्रतिभागियों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। 7 प्रमुख होटलों को अधिग्रहित किया गया है, जबकि अभ्यास के लिए केन्द्रीय विद्यालय मैदान, बीएमपी-08 ग्राउंड और गांधी स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है।

आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है, प्रत्येक के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रतिदिन जिला पदाधिकारी द्वारा तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। नगर निगम, नगर परिषद और एनएचएआई की मदद से शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

होस्ट सिटी एक्टिवेशन के तहत यूनिपोल, ड्रॉप डाउन फ्लेक्स, वाल पेंटिंग, बस-टेंपो पर स्टिकर लगाने का काम शुरू हो चुका है। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जिला जन-संपर्क कार्यालय को सौंपी गई है। अंत में मंत्री श्री मेहता ने बेगूसराय प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह आयोजन राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now