कोरोना वायरस के कुछ सकारात्मक पहलू

डेस्क : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इसको लेकर कई सारे देशों ने खुद को लॉकडाउन भी कर लिया है। कहते हैं, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक ओर जहाँ हम सब इस भयंकर बीमारी से लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस बीमारी के कई सकारात्मक पहलू भी देखने को मिल रहे हैं। कई सारे दुश्मन देश भी अपनी दुश्मनी भूल मदद को आगे आ रहे। मैं कई सारे पहलू के बारे में आपको बताना चाहूंगी।

  • स्वच्छ वातावरणः पिछले दिनों हम सबने एक फोटो देखा होगा । उस फोटो में जालंधर से हिमालय की शिखाएँ साफ-साफ देखी जा सकती है। ऐसा पिछले दस साल में कभी देखने को नहीं मिला था। वजह प्रदूषण, कारखाने से निकलने वाले धुएँ। इस लॉकडाउन से गंगा का पानी भी काफी साफ हो गया है। ऐसा लग रहा है कि प्रकृति खुद को ठीक कर रही है।
  • मानवताः लोगों द्वारा मानवता का परिचय भी देखने को मिल रहा है। पीएम केयर फंड्स  में दान देने से लेकर सड़क पर उतर कर लोगों की मदद  करते भी दिख रहे हैं । कई लोग अपने पैसों से गरीबों को खाना और राशन भी मुहैया करा रहे हैं ।
  • अपराध का ग्राफ कम हुआ हैः लॉकडाउन के दौरान क्राइम रेट के साथ-साथ एक्सीडेंट में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। पुलिस का कहना है की अभी उनके पास सिर्फ कोरोना से जुड़े कॉल ही आते हैं।
  • स्वस्थ्य आदतेः इस दौरान हम कई ऐसी आदतें सीख रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जैसे- बार बार हाथ धुलना , घर का बना व्यंजन खाना, शराब और धूम्रपान की लत छूटना।
  • पारिवारिक  समयः  लॉकडाउन के दौरान लाग अब अपने परिवार के साथ काफी ज्यादा समय बीता रहे हैं। साथ ही अपनी हॉबी जैसे- कुकिंग, रीडिंग को भी पूरा कर रहे हैं।
Exit mobile version