Simaria Dham

सिमरिया धाम में रंगदारी को लेकर अपराधियों का उत्पात- दुकानों में लूट और ताबड़तोड़ फायरिंग..

Simaria Dham : गुरुवार की सुबह सिमरिया धाम में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की बड़ी घटना को अंजाम दिया। करीब 9 बजे बाइक सवार 3 बदमाशों ने होटलों और श्रृंगार दुकान को निशाना बनाते हुए न केवल लूटपाट की, बल्कि दुकानदारों को धमकी भी दी और कई राउंड गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।

पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, अपराधियों ने आते ही धमकी भरे लहजे में कहा- “तुम लोग बॉस से क्यों नहीं मिलते? अभी तक रंगदारी क्यों नहीं मिला है..बॉस का कहना क्यों नहीं मानते हो” इतना कहते ही उन्होंने दुकानों में मौजूद लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की। घटना के बाद सिमरिया धाम में दहशत का माहौल फैल गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे किसी भी ‘बॉस’ या रंगदार को नहीं जानते। पहले ठेकेदारों को शुल्क देते थे, लेकिन इस तरह की रंगदारी की मांग और खुलेआम फायरिंग पहली बार देखी गई है।सूचना मिलते ही चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now