बेगूसराय के बखरी मे पहली बार हुआ ‘शिव तांडव’ का आयोजन, हजारों की संख्या मे खड़े रहे लोग…

बेगूसराय के बखरी मे बाबा गरीबनाथ मंदिर के तत्वाधान मे गणेश मेला आयोजन समिति द्वारा चार दिवसीय मेला का समापन मंगलवार की रात हुआ। मेला मे आए अनिल महाकाल व माँ वैष्णो जागरण ग्रुप ने बखरी के धरती पर ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के दौरान बारिश के बावजूद हजारों की संख्या मे लोग भीगते हुए महाकाल का तांडव प्रस्तुति देखने को खड़े रहे।

बताते चले की बिहार के प्रसिद्ध अनिल महाकाल एन्ड ग्रुप के द्वारा तीसरे व चौथे दिन साईबाबा का प्रस्तुति जोगिया रे जोगिया, माँ काली का रौद्र रूप व तांडव, शिव विवाह, राजा दक्ष प्रजापति के घर माता सती का अपमान के बाद उनकी मौत, माता सती के मौत के बाद महाकाल का तांडव, त्रिनेत्र से अग्नि वर्षा, दर्जनों विषैले सर्प व अजगर साँपो के साथ नृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

वही माँ पार्वती के साथ नृत्य भुत प्रेतो के साथ शमसान नृत्य महाकाल होली खेले मसाने मे, महाकाल बड़े दयालु,शिवम शिवम ॐ भजम भजम के अद्भुत नृत्य से दर्शक हतप्रभ रह गए। सभी नृत्य पर दर्शकों ने झूमते नाचते गाते इस प्रस्तुति की खूब सराहना करते हुए जमकर तालियां बजाई। वही गायक पंकज सुमन, विक्की तिवारी, अंजलि ऐंजल के गीत ए गणेश के पापा, गौरा भाँग पिसत रहे, सहित दर्जनों गणेश गीत पर रात भर दर्शक झूमते रहे।

मौके पर मेला संयोजक दिलीप केशरी, सचिव सुरेंद्र केशरी, कोषाध्यक्ष पंकज केशरी,उपाध्यक्ष चन्द्रदेव शर्मा, मिडिया प्रभारी अमित पोद्दार, कोष प्रभारी सन्नी गुप्ता, सोनू गुप्ता, पवन साह, सुनील पोद्दार,रविंद्र सहनी, कुंदन पंडित, संजीत साहू,,मनोज साहू, विनोद चौधरी, रविराजन केशरी,सुनील केशरी,मोहन ठाकुर, पुजारी मुकेश पंडित,समेत दर्जनों कार्यकर्त्ताओ को कमिटी के सचिव व मेला संयोजक ने मूमेंटो देकर सम्मानित किया।

वही पत्रकार प्रशांत सोनी, अधिवक्ता गौरव केशरी को भी बेहतर पत्रकरीता के लिए सम्मानित किया गया। जबकि महाकाल अनिल एन्ड ग्रुप व माँ वैष्णो जागरण टीम को भी अंग वस्त्र व मूमेंटो से सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू,पार्षद चन्दन चौरसिया,कमिटी के वरीय सदस्य श्रवण बजाज,राम तांती, श्रवन साहू, जयदीव सन्याल, अजय सन्याल, प्रदुमन पोद्दार,नवीन सोनी, दीपक साउंड, दीपक रजक, विकाश शर्मा, बिट्टू शर्मा, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now