बेगूसराय में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप के तहत आयोजित हो रहे हैं कई कार्यक्रम

डेस्क : बेगूसराय में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान 03 नवंबर, 2020 को को मतदान के लिए प्रेरित करने के उदयेश्य से सभी प्रखंडों में लगातार जीविका महिला साम सगठनों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जहां मतदाताओं को प्रेरित करने के लए डोर-टू-डोर विजीट,पदयात्रा , रैली, मेहदी प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया जा रहा है वहीं कोविड-19 के आलोक में सोशल मीडिया के जरिए भी मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

नोडल पदाधिकारी स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देश के आलोक में जागरूकता गतिविधियां बड़े स्तर पर भौतिक रूप से संभव नहीं था इसलिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अगस्त माह से जिले में मतदान को लेकर जनता की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा स्वीप बैगूमराय नाम से फेसबुक पेज क्रिएट कर याहां दैनिक तौर पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न सूचनात्मक पोस्टर्स एवं वीडियो जारी, पोस्ट करने के साथ-साथ जिला स्तर पर होने वाले स्वीप गतिविधियों से जुड़े फोटो एवं वीडियो आदि पोस्ट किए जा रहे हैं।

उसी प्रकार जिला प्रशासन बेगूसराय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया के इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के जरिये जहां एक तरफ अपंजीकृत मतदाताओं को पंजीकरण के सभी माध्यमों की जानकारी दी गई वहीं विभिन्न प्रकार के ऐप, बोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल एप आदि की जानकारी देने के साथ साथ मतदाताओं की लगातार मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जिला के अधिकारिक वेबसाइट को मतदाता जागरूकता राव सुविधा के उदोश्य से तैयार किया गया। जिला वैबसाइट hitrps.//iatautara.nic.i पर विजीट कर कोई मतदाता बूथ लेवल अधिकारी की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ मतदाता सूची, वोटर गाइडलाईन, मतदाता हेल्पलाइन जादि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गुरुवार को भी जीविका महिला ग्राम संगठनों एवं आईसीडीएस टीम दवारा डोर-टू-डोर विजीट कर मतदाताओं को 03 नवंबर, 2020 को मतदान हेतु आमंत्रित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के स्तर से जारी आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया। इस क्रम में साहेबपुर कमाल प्रखंड, मटिहानी प्रखंड, डंडारी प्रखंड के बाल विकास परियोजना केंद्रों दवारा आमंत्रण पत्र का वितरण कर मतदाताजी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न जीविका महिला म सगठनों के दवारा डोर-टू-डोर विजीट कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बरौनी, चेरियाबरियारपुर, वीरपुर, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय सदर प्रखंड की जीविका ग्राम संगठनों द्वारा जागरूकता रैली, शपथ कार्यक्रम आदि का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक, जौविका क्री तरुण कुमार ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उदयेश्य से ही मास्क पर भी मतदान संबधी सूचना मुदित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव-2020 के लिए मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही जिले की जीविका दीदियां पूर्ण मतदान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जिले के विभिन्न पखंडों में जीविका के ग्राम संगठन से जुड़ी तीन लाख से अधिक दीदियां एक अभियान के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान में उत्साह पूर्वक भाग ले रही हैं। इन दीदियों के दवारा न केवल स्वय मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया जा रहा है बल्कि समाज के सभी वर्गों के मतदाता से बिना किसी लोभ एवं प्रभाव के स्वतंत्र होकर मतदान करने की असरदार अपील की जा रही है।