बेगूसराय में सभी मतदान केंद्रों पर डीएम एसपी ने लिया जायजा, शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ एमएलसी चुनाव

डेस्क : बिहार विधान परिषद का चुनाव सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ । सहायक निर्वाची पदाधिकारी (दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र:-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वार्षिक निर्वाचन 2020 से संबंधित मतदान आज जिले के सभी 52 मतदान केंद्रों पर शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन के तहत कुल 60 : 02 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के तहत कुल 89.92 प्रतिशत मतदान हुआ। ध्यातव्य हो कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मलदालाओं की कुल संख्या 23,054 है जबकि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 2.291 है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्रमशः 32 एवं 20 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी।

इससे पूर्व उन्होंने पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के साथ बिहार विधान परिषद के दरभगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दविवार्षिक निर्वाचन-2020 से संबद्ध विभिन्न मतदान केद्रों यथा स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय, बेगूसराय बाया भाग, स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय, बेगूसराय दाया भाग, स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय, बेगूसराय दायां भाग का उत्तरी कमरा,दिनकर भवन, बेगूसराय बाया भाग, दिनकर भवन, बेगूसराय दायां भाग. दिनकर भवन, बेगूसराय के पीछे पश्चिमी दवार के बगल का कमरा एवं दिनकर भवन, बेगूसराय के पीछे पूर्वी दफ्तर के बगल का कमरा, 95-प्रखंड कार्यालय, मंटिहानी बायां भाग, 98-प्रखंड कार्यालय, मटिहानी दायां भाग एवं 98क प्रखड विकास पदाधिकारी, मटिहानी का प्रकोष्ठ बाया भाग, 92-प्रखड कार्यालय बेगूसराय सामुदायिक भवन वाया भाग, 95-प्रखंड कार्यालय बेगूसराय सामुदायिक भवन दाया भाग, 95क-प्रखड कार्यालय बेगूसराय स्थित निर्वाचन कार्यालय एवं 95ख-प्रखंड परिसर बेगूसराय स्थित प्रखड सभागार का निरीक्षण किया तथा मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के संचालन के साथ-साथ मतदान कैदो पर कोदिइ-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन का निर्देश दिया।

डीएम पंहुचे खम्हार इसी क्रम में अधिकारीद्वय ने 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के खम्हार गांव का दौरा कर वहां चिन्हित भेट मतदाताओं से मिल कर फीडबैंक प्राप्त किया तथा उन्हें आश्वस्त करते हुए 03 नवबर, 2020 को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि 03 नवबर, 2020 के दौरान अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 मे अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर भी सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

इसलिए सभी मतदाता मतदान केंद्र पर कोविड-19 से संक्रमित होने संबंधी आशंका को त्याग कर अपने मताधिकार करें। उन्होंने यह भी अपील किया कि यदि किसी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के कोई मामले संज्ञान में आते हैं तो ऐसे मामलों के शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग दवारा विकसित सी विजिल ऐप का उपयोग करे। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 पर भी सूचित किया जा सकता है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियों के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 का भी उपयोग किया जा सकता है।