बेगूसराय के एकम्बा में हो रहा है मसूर दाल के सीड का उत्पादन , ट्रायल लेने पहुँचे सीड इंस्पेक्टर

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र हरिहरपुर वैशाली और खोदाबन्पुर के संयुक्त प्रयास से प्रखंड क्षेत्र के एकम्बा में आईपीएल 316 किस्म की मसुर के फाउंडेशन सीड का उत्पादन ट्रायल देखने सीड इंस्पेक्टर पहुँचे। मसुर ट्रायल उत्पादन सीड देखने भागलपुर से पहुँचे सीड इंस्पेक्टर रामजी ने किसानों द्वारा लगाये गये मसुर बीज उत्पादन किसानों के लगनशीलता की सराहना की मसुर बीज उत्पादन में लगभग आठ एकड़ के ऐसा प्लाट में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल अथवा फर्टिलाइजर नहीं डाला गया था।

इसके बावजूद फसल काफी अच्छा है। इसका मुख्य वजह एकम्बा पंचायत के कावर परिक्षेत्र में काली मिट्टी जिसमें सुक्ष्म जीवाणुओं की संख्या अधिक है।सीड इंस्पेक्टर ने किसानों को मसुर बीज उत्पादन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने खेत से अवांछित पौधे को खेतों से निकालने की सलाह दी।

बीज उत्पादन के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी किसानों को दिया गया।किसान सलाहकार अनीश कुमार के देखरख में अन्य किसान भी इस भ्रमणशील कार्यक्रम का हिस्सा बने।भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र खोदाबन्पुर के वरीय वैज्ञानिक के अलावा दर्जनों किसानों के साथ लगभग 20 एकड़ बीज उत्पादन का निरीक्षण किया।