बेगूसराय में 36 केंद्रों पर आयोजित होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, सेंटर पर जुता पहने परीक्षार्थियों व मीडिया की नो एंट्री

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : एक से 13 फरवरी तक चलने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बेगूसराय जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां की 38, 725 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग कारगिल विजय भवन में की गई। जिसमें अपर समाहर्ता मो. बलागउद्दीन एवं एसपी अवकास कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षार्थियों को किसी भी हालत में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसके लिए उन्हें चप्पल पहन कर ही आना होगा।

एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा तथा प्रत्येक दिन दोनों पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व कक्ष का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। पानी पिलाने के लिए भी मजदूर नहीं रखे जाएंगे, बगल के शिक्षण संस्थान से शिक्षकेतर कर्मचारियों को इसके लिए लगाया जाएगा। एडमिट कार्ड खो जाने या छूट जाने की हालत में भी परीक्षार्थी को वंचित नहीं किया जाएगा, सत्यापन के बाद उन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। गेट के समीप किए गए घेराबंदी के अलावे परीक्षा कक्ष में भी छात्राओं की तलाशी ली जाएगी, इस दौरान पुरुष शिक्षक खिड़की एवं दरवाजों से दूर रहेंगे।

छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर सिर्फ महिला वीक्षक को ही लगाया जाएगा। प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को तैनात किया जा रहा है। वीक्षकों की तैनाती रेंडमाइजेशन के आधार पर की जाएगी, इसके लिए एनआईसी पर के वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। इससे मनमाने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी नहीं लग सकेगी। प्रत्येक दिन कदाचार की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने की विशेष व्यवस्था की गई है। 18 वर्ष से कम उम्र के परीक्षार्थी को कदाचार में पकड़े जाने पर बाल सुधार गृह में रखा जाएगा।

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में 06243-222835 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा दस जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी 36 परीक्षा केंद्र पर 94 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुरुष एवं महिला सुरक्षा बल को लगाया गया है। 11 गश्ती दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। जिले में 36 परीक्षा केंद्र है, जिसमें 19 बेगूसराय अनुमंडल में, पांच तेघड़ा अनुमंडल में, तीन बखरी अनुमंडल में तथा चार-चार मंझौल एवं बलिया अनुमंडल में हैं।