एसडीओ अनील कुमार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

बेगूसराय बखरी : गुरुवार को एसडीओ अनील कुमार ने गोशाला में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चारा-पानी की सुविधाओं के साथ ही गोवंश के रहने की व्यवस्थाओं के बारे में पता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भारतीय संस्कृति में गौ सेवा व पूजा का स्वर्णिम स्थान है, जिसका सबसे केन्द्र गौशाला है जहाँ प्रत्येक वर्ष भव्य मेला लगा कर अक्षुण्य रखा जाता है। इसी सिलसिले में गुरुवार को श्री श्रीकृष्ण गौशाला समिति बखरी के द्वारा आयोजित मेला की तैयारी का जायजा लेने समिति के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार गौशाला परिसर पहुंचें।

गौशाला के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गौशाला परिसर में गौ के रख रखाव से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक लिया तथा गौ के विशेष रखरखाव का निर्देश देते हुए गौशाला व मेला समिति के सदस्यों से चर्चा भी किया। उन्होंने कहा कि गाय को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के तहत मां का दर्जा प्राप्त है, मां की सेवा हम जितनी बेहतरी के साथ करेंगे, हमारा जीवन उतना ही सुखद व सफल होगा।

निरीक्षण के समय गौशाला समिति के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा, मेला संयोजक लल्लू पटेल, स्वागत सचिव दिलीप केशरी, व्यापार संघ के मनोज चौधरी, रामदयाल केसरी, कांग्रेस के कमलेश कुमार कंचन, रामचंद्र केशरी, राजू साह, अधिवक्ता गौरव कुमार, संतोष साह आदि मौजूद थे। विदित हो कि श्री श्रीकृष्ण गौशाला समिति बखरी के द्वारा आगामी 3 नवंबर से भव्य मेला का आयोजन किया गया है।

जिसके पहले दिन 3 नवंबर को भव्य गौ शोभायात्रा और प्रत्येक वर्ष की तरह 4 एवं 5 नवंबर को विख्यात पहलवानों के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।