डीएम अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जिले में चल रहे महत्पूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी

बेगूसराय । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा गुरुवार को कारगिल विजय सभागार भवन में जल जीवन हरियाली अभियान, स्वास्थ्य विभाग के अलावा, सामाजिक सुरक्षा संबंधी कई योजनाओं की जानकारी जिला स्तर पर सरकार के द्वारा चलाया जा रहा विकासात्मक कार्यों एवं गतिविधियों से संबंधित जानकारी मीडिया कर्मी को दी गई।

अब प्रत्येक गुरुवार मिलेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र

इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मी को बताया कि दिव्यांग लोगों को सर्टिफिकेट बनाने में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए जिला स्तर पर सप्ताह में एक दिन महीने के प्रत्येक गुरुवार को सेम डेट में बेगूसराय सदर अस्पताल में मेडिकल टीम गठित कर उन्हें उसी दिन सर्टिफिकेट दे दी जाएगी।

इस दौरान डीडीसी रिची पांण्डेय ने जल जीवन हरियाली अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पिछले 26 अक्टूबर को किया गया था। इस योजना में मुख्य रूप से जल संरक्षण एवं जल संचयन के अलावे वृक्षारोपण, तालाब में जल संरक्षण एवं सफाई ।आसपास की खाली जमीन पर वृक्षारोपण आदि है ।इसके लिए 794 स्कीम का उद्घाटन किया गया था।

जिस पर कुल लागत 37 करोड़ 88 लाख रुपये आएंग। कहां प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना में वर्ष 2016 – 17 और 17 – 18 में लाभुके के इंदिरा आवास भवन को पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया है । कुल 2464 इंदिरा आवास भवन को पूर्ण करा लिया गया है।

डीएम ने इंदिरा आवास से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अगर इंदिरा आवास सहायक के द्वारा किसी प्रकार का आनाकानी इंदिरा आवास.के आवेदन लेने में किया जाता है ,तो वैसे लाभुक अपने संबंधित प्रखंड बीडीओ कार्यालय अथवा बेगूसराय के डीआरडीए निदेशक कार्यालय में आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं ।

जिस पर आगे सुनवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि 5 लाख रुपये तक का लाभ वैसे लोगो को अपने बीमारी का इलाज कराने के लिए दिया जाता है ।जिनका गोल्डन कार्ड बना हुआ है । वह इलाज 5 लाख रुपये तक का.मुफ्त में ईलाज करा सकते हैं ।

इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित जानकारी देते हुए जिला के एडीएसएस अधिकारी भुवन कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन ,निशक्त पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,बिहार नि:सकता पेंशन के अलावा मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना भी चलाया जा रहा है ।

जिसमें लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। डीएम ने बताया कि दो दिव्यांग लड़का अथवा लड़की दोनो अगर शादी करते हैं ,तो उन्हें अलग-अलग एक – एक लाख रुपये का उनके नाम से फिक्स डिपॉजिट करा दी जाएगी ।प्रत्येक बीपीएल परिवार के लाभुको को कबीर अंत्येष्टि योजना के द्वारा अकस्मात मृत्यु होने पर उनके परिवार के लोगो को 3 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा।

अंतरजातीय विवाह करने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपये उनकी पत्नी के नाम से सरकार फिक्स डिपॉजिट 3 वर्षों के लिए कराएगी । इसके अलावा भी कई प्रकार के लाभ योजनाओं की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।

इस अवसर पर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी रिची पाण्डेय,सीएस सीएस बेगूसराय ,सहायक समाहर्ता बेगूसराय के अलावे ए डी एस एस भुवन कुमार और डीपीएम शैलेश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे ।