बेगूसराय मे ट्रिपल मर्डर का आरोपी विकास सिंह गिरफ्तार

ट्रिपल मर्डर का आरोपी विकास कुमार को बेगूसराय की पुलिस ने झारखंड देवघर से किया गिरफ्तार

बेगूसराय : दीपावली के दिन ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

मालूम हो कि 27 अक्टूबर दीपावली की रात कुख्यात अपराधी विकास सिंह ने अपने सिधौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा गांव पहुंच गए और 10 बजे रात्रि में अपने भैया भाभी समेत अपनी भतीजी को गोलियो से भून दिया था।

विकास सिंह ने दीपावली के दिन तीन लोगों की हत्या की थी. अपने ही परिवार के तीन लोगों की उसने हत्या कर दी थी. सिंघौल थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव निवासी विकास सिंह की अदावत जमीन को लेकर अपने ही गोतिया से चल रही थी. इसी विवाद में वह पहले भी दो हत्याओं को अंजाम दे चुका था. दीपावली की रात आतिशबाजी के शोर के बीच उसने तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी. घर में घुसकर हत्या को अंजाम देने के बाद विकास सिंह भाग निकला था.

उस दिन दो और लोगों की हत्या हो जाती लेकिन विकास का हथियार फंस गया था. दरअसल विकास सिंह का हथियार फस गया था और गोलियां मिस फायर होने लगी, जिस कारण घर के दो युवकों की जान बच गई थी अन्यथा उस दिन खूनी सनक सवार लिए विकास सिंह 5 लोगों की हत्या कर देता.

Mobile Mart Begusarai

बेगूसराय पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए छापामारी कर रही है. ट्रिपल मर्डर के अनुसंधान में वह हथियार एक मजबूत साक्ष्य साबित होगा. पुलिस ने हालांकि विकास सिंह की गिरफ्तारी की औपचारिक पुष्टि नहीं की है.

आरोपी विकास सिंह

जिसका खुलासा एसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मी को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-

दिवाली के रात सिंघौल में सनसनीख़ेज़ ट्रिपल मर्डर,घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

जमीन के लालच में भाई विकास ने किया रिश्तों का ‘कत्ल’

Comments are closed.