अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया, आज शाम थाम सकते हैं भाजपा का दामन

Political Crisis In MP : मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक होली के दिन भी जारी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने हैं. होली के दिन यानी आज ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह के घर गये और उनको साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. क्या चल रहा है मध्य प्रदेश की राजनीति में, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ….

अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया : गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार सिंधिया आज शाम भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस वक्त तीनों नेताओं के बीच बैठक चल रही है. जानकारी के अनुसार सिंधिया होटल से निकले और अमित शाह के घर पहुंचे. इसके बाद दोनों पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंच गये.

थोड़ी देर बाद सिंधिया देंगे इस्तीफा : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि सिंधिया के साथ बागी कांग्रेस विधायक भी अपना-अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप देंगे.

सिंधिया का स्वागत : मध्‍य प्रदेश के ताजा घटनाक्रम पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो भी हमारी पार्टी में आना चा‍हता है, उसका दिल से स्वागत है. हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी शामिल करते हैं, सिंधिया जी बहुत बड़े नेता हैं, उनका निश्चित रूप से स्वागत है. इधर , भाजपा का दावा है कि हमारे पास 28 विधायक आ चुके हैं जो सिंधिया गुट के हैं. इन विधायकों में कांग्रेस के साथ सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक भी हैं.

शाह और मोदी से मिल चुके हैं सिंधिया : भाजपा सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. पीएम मोदी से मिलने के पहले सिंधिया ने अमित शा‍ह से मुलाकात की थी. सिंधिया जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं.