Begusarai School Closed : बेगूसराय में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए DM श्रीकांत शास्त्री ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। ठंड के कारण बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ 10 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई केवल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेगी। हालांकि, बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन केवल बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश 9 जनवरी से प्रभावी होकर 10 जनवरी तक लागू रहेगा। DM ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें।

