Samrat Chaudhary

सम्राट चौधरी का लालू पर प्रहार,बताया चोर, कहा-“बिहार की राजनीति का गब्बर है राजद सुप्रीमो”

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

पटना /शिवानंद : बिहार की राजनीति में फिर से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होने निश्चित है। समार्ट चौधरी ने लालू यादव को बिहार की राजनीति का “गब्बर” और ‘चोर’ करार दिया। गयाजी के मानपुर में सम्राट अशोक सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया। कुशवाहा समाज को एकजुट करने के प्रयास के तहत आयोजित इस समारोह में सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार की राजनीति का “गब्बर” और ‘चोर’ करार दिया।

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि

“लालू यादव के शासनकाल में अपराध चरम पर था। उस दौर में लोगों के मन में भय था और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी। आज हम कानून का राज स्थापित कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस को साफ निर्देश दिया गया है कि अपराधियों का एनकाउंटर करो। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग लालू यादव के डर से बिहार छोड़कर दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे थे। 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राज में बिहार दो ही चीज के लिए मशहूर था, एक खुद लालू और दूसरा बालू। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू के शासनकाल ने राज्य को बालू माफियाओं के हवाले कर दिया गया। “लालू यादव ने बालू माफिया को पनपने का मौका दिया और आज भी राजद के विधायक उसी नेटवर्क का हिस्सा हैं।”

उन्होंने गुरूआ के राजद विधायक विनय यादव को घेरते हुए कहा कि “विनय यादव जैसे लोग बालू के पैसे से विधायक बने हैं। वो जनसेवा नहीं, पैसे की राजनीति करते हैं।” मंच से सम्राट चौधरी ने कुशवाहा समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ही समाज के उत्थान की सच्ची पक्षधर है। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, ज़िला परिषद सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now