कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिये BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्लाज्मा डोनेट किया

डेस्क : सोमवार को बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया । कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरपी वैसे लोगों के प्लाज्मा से किया जाता है। जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे उनके ठीक हो जाने के बाद उनसे प्लाज्मा लेकर दूसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से किया जाता है।

जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तबतक ये उपाय भी कारगर सिद्ध हो रहा है। एएनआई के हवाले से आयी खबर के मुताबिक BJP नेता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। संबित पात्रा ने बताया-“हम सबके लिए स्पष्ट संदेश है जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सेवा को लेकर आगे बढ़ना है। अगर किसी को ​#COVID19 हुआ था, वो ठीक हो गया है तो जरूर प्लाज्मा डोनेट करें।”

Sambit Patra Donate Plasma for Covid