बेगूसराय के डॉक्टरों को मिलेगी 200 PPE किट सदर विधायक ने जारी किए 4 लाख

बेगूसराय : कोरोना से जंग विश्व भर में जारी है। इस कड़ी में बेगूसराय की सदर विधायिका श्रीमती अमिता भूषण ने 200 PPE (प्राइवेट प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट की अनुशंसा करते हुए जिलाधिकारी बेगूसराय को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का पत्र लिखा है। आपको बता दें उन्होंने 2 अप्रैल यानि गुरुवार को पत्र लिखते हुए उसमें लिखा है कि अपने इस भीषण आपदा काल में चिकित्सकों और उनके सहयोगी चिकित्साकर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यह बेहद आवश्यक है कि जो हमें सुरक्षित रखने के लिए खुद को समर्पित किये हुए हैं उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध हो। उक्त भाव से सदर विधायक ने इन उन सेवारत चिकित्सकों और सहयोगी अन्य चिकित्साकर्मियों के लिए 200 PPE किट की अनुशंसा की है।

बताते चलें कि बेगूसराय सदर विधायक अमिता भूषण ने जहां एक माह का वेतन देने के तुरंत बाद अपने कोष से 50 लाख की अनुशंसा की थी।और अब जैसे महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ रहें हैं को देखते हुए बेगूसराय विधानसभा के अंतर्गत पदास्थापित चिकित्सक कर्मियों को पीड़ित को इलाज के लिए 200PPE KIT का अनुशंसा किए। जिसमें लागत लगभग 4 लाख रुपए आएगी।