दुखद : दिल्ली दंगा के हिंसा में बेगूसराय के 15 वर्षीय नितिन की मौत

दिल्ली : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। जहां दिल्ली हिंसा में बेगूसराय के भी एक नवयुवक की जान जाने की खबर आयी है। बता दें आपको कि देश की राजधानी दिल्ली पिछले दिनों दंगाइयों के दंगा से धधक उठी । जिसमें पुलिस अधिकारी IB अधिकारी आम जनता सहित कई लोगों की मृत्यु भी हो गया। इसी में पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में जब पुलिस दंगाइयों पर गोली एवं आंसू गैस के गोले दागे तो इसी क्रम में बेगूसराय जिला का एक युवक जख्मी हो गया।बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मृत युवक की पहचान गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा पंचायत निवासी सोगारथ पासवान के 15 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार के रूप में हुआ है, घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सर में दंगाइयों पर जब पुलिस काबू पा रही थी उसी में यह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उठाकर बगल के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले लगी।वहां इसकी मौत गुरुवार के सुबह करीब 3 बजे की इलाज के क्रम में हो गई है। विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक नितिन दिल्ली में अपने परिवार बाले यानि माता पिता बड़ा भाई के साथ रहता था और दिल्ली सरकार के सरकारी विद्यालय में पढ़ता था।