पटना के गांधी मैदान में सम्पन्न हुआ कन्हैया का जन गण मन यात्रा

पटना : CAA NRC NPR के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 27 फरबरी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार के जन गण यात्रा के समापन पर आयोजित महारैली में बिहार भर से लोगों की भीड़ जुटी। बता दें कि आज सुबह से ही बिहार भर के लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुहाने मौसम के बीच कार्यकर्ताओं के जोश का लेवल हाई था। हाथ में तिरंगा बैनर पोस्टर आदि लेकर नारेबाजी करते हुए समर्थकों से पटना की सड़क भर गया।

बताते चलें कि गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार के मंच पर देश भर से कई सितारे और लेफ्ट के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ। इस मंच पर जुटे सभी नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, सभी नेताओं के भाषण में CAA NRC NPR सहित बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा है। हालांकि दिल्ली में हुए हिंसा से बचते बचाते भाषण में केंद्र सरकार को जमकर कोसा।

कन्हैया कुमार का यह जन गण मन यात्रा तमाम उतार चढ़ाव के बीच आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समाप्त हुआ। इस यात्रा में बिहार के कई जिलों में इस यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिला खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का खासा समर्थन मिलता रहा। बहुत जगह कन्हैया कुमार के काफिले और कन्हैया पर हमले भी हुए लेकिन बावजूद इसके कन्हैया निरन्तर रूप से अपने जन गण मन यात्रा को पूरा करने में लगे रहे।

बिहार के राजनीति में कन्हैया का बढ़ गया है कद : इस रैली के बाद से बिहार की राजनीतिक गलियारों में अतकलबाजी शुरू हो गया है कि क्या कन्हैया कुमार विधानसभा चुनाव 2020 में बड़ा चेहरा बनकर उभरेंगे।