प्रशांत किशोर के ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम पर बवाल, जालसाजी का केस दर्ज

पटना : जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार साथ ही अपनी राजनीति नीतियों के तहत सर्वदा खड़े उतरने वाले प्रशांत किशोर ने एक नया कार्यक्रम चालु करा है जिसका नाम दिया गया है ‘बात बिहार की’ पर इस कार्यक्रम के चालु होते ही उनपर मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा है क्यूंकि उनके खिलाफ पाटलिपुत्र में जालसाजी की एफआईआर दर्ज कर दी गई है। यह ऍफ़ आई आर दर्ज करवाने वाला शख्स मोतिहारी से शाश्वत गौतम है। प्रशांत पर यह आरोप लगाया गया है की उन्होंने इस कार्यक्रम का कंटेंट चुराया है। एक और शख्स का इस मामले में नाम उजागर हो रहा है उसका नाम है ओसामा जो पटना विश्वविद्यालय में रहकर छात्र संघ सचिव का चुनाव लड़ चुका है।

गौतम का कहना है की वह कांग्रेस के साथ काम करते थे और वह यह कार्यक्रम चालू करने वाले थे उनके साथ ओसामा भी काम करता था पर किसी वजह से उसने इस्तीफ़ा दे डाला तो ओसामा ने प्रशांत के साथ जाकर यही काम शुरू करने का सोचा। इसके सबूत भी गौतम ने पुलिस को थमा दिए है। इस कार्यक्रम को लोगो का खूब समर्थन मिला और कार्यक्रम को पसंद भी काफी करा गया है। उनका यह मानना है की इस कार्यक्रम से वह बिहार को टॉप 10 राज्य में शामिल करना चाहते है। और जब तक ज़िंदा है बिहार के लिए काम करते रहेंगे।