बेगूसराय के बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में भेजे गए 7000 रुपये, चेक करें अपना बैलेंस…

Financial Help For Flood Victims : गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 18 जिलों के बाढ़ प्रभावित 3.21 लाख परिवारों को ऑनलाइन उनके खातों में 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से भेज दी है. बता दे की डीबीटी के माध्यम से नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के अकाउंट में कुल 225.25 करोड़ रुपये की राशि भेज दिया.

पहले चरण में 4.38 लाख परिवारों के खाते में 306.97 करोड़ रुपये राशि भेजे गए थे. जबकि, दूसरे चरण में 3.21 लाख बाढ़ प्रभावित परिवार के बैंक खाते में 225.25 करोड़ जारी किए गए हैं. कुल चरणों में 7.60 लाख परिवारों को 532.22 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

पहले फेज के तहत राशि ट्रांसफर : पहले चरण में CM नीतीश कुमार ने जिन जिलों के बाढ़ पीड़ित को 7000 रुपये अकाउंट में भेजी थी, उसमें बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर,लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल है.

किन जिलों को मिली कितनी राशि?

  • बेगूसराय में 72683 लाभुकों को 50 करोड़ 87 लाख 81 हजार
  • समस्तीपुर में 30115 लाभुकों को 21 करोड़ 8 लाख 5 हजार
  • लखीसराय में 8489 लाभुकों को 5 करोड़ 94 लाख 23 हजार
  • मुंगेर में 54612 लाभुकों को 38 करोड़ 22 लाख 84 हजार
  • खगड़िया में 28770 लाभुकों को 20 करोड़ 13 लाख 90 हजार
  • भागलपुर में 103125 लाभुकों को 72 करोड़ 18 लाख 75 हजार
  • कटिहार 43484 लाभुकों को 30 करोड़ 43 लाख 88 हजार