बेगूसराय : डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी….

Extortion Demanded from Doctor IN Begusarai : वैसे तो बेगूसराय राष्ट्रकवि दिनकर और अपने औद्योगिक क्षेत्र को लेकर मशहूर है, लेकिन बीते कई सालों में सबकुछ बदल सा गया है। अब हर दिन अखबार के पन्नों पर लूट-खसोट, मर्डर, फिरौती को लेकर यह बेगूसराय सुर्खियों में रहने लगा है।

ताजा मामला कुछ इसी प्रकार का आया है। दरअसल, बेगूसराय के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश कुमार को एक “ठाकुर गैंग” के नाम के रंगदारो ने पत्र लिखकर 20 करोड़ की फिरौती रकम को मांगी है। नहीं देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। तो चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दे की यह पूरा मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर का है, जहां डॉक्टर रुपेश को गुरुवार की शाम एक पत्र मिला था, जिसमें 20 करोड़ का रंगबाजी टैक्स की मांग की गई है। पत्र में लिखा था कि समय से पैसे नहीं पहुंचाने पर अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। वही, इसको लेकर पीड़ित डॉक्टर रुपेश कुमार सहित कई चिकित्सकों ने SP से न्याय की गुहार लगाई है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रंगदारी मांगने वाला शख्स ने स्पीड पोस्ट में अपना पता बलिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बम बम कुमार के रूप में बताया है। रंगदारी की मांग वाले पत्र में उसने अपने गैंग के होने की भी बात कही है, जिसमें उसे गैंग के द्वारा अपराध करने का पूरा चर्चा किया है। साथ ही साथ डॉक्टर को धमकी भरे शब्द भी लिखे गए हैं, जिसमें समय से रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।