Roshni Kumari of Begusarai : बेगूसराय की बेटी रोशनी कुमारी ने अपने जिले और पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें साउथ एशियन गोल शॉट बॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में न केवल जगह मिली है, बल्कि टीम की उप कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
रोशनी शहर के भारद्वाज नगर की निवासी हैं और भूतपूर्व सैनिक की बेटी हैं। केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे वर्तमान में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में उच्च शिक्षा ले रही हैं। स्कूल के दिनों से ही वे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं और कई मौकों पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
आपको बता दे की 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मिलिट्री स्कूल एवं कॉलेज, पुणे में प्रशिक्षण और कैंप का आयोजन किया गया है। इसके बाद 15 दिसंबर को पूरी भारतीय टीम पुणे एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रवाना होगी।
साउथ एशियन पुरुष एवं महिला इंटरनेशनल चैंपियनशिप 16 से 19 दिसंबर 2025 तक नेपाल के काठमांडू और पोखरा में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत सहित कुल आठ देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और भूटान भाग ले रहे हैं।
रोशनी का यह चयन न केवल उनके कठिन परिश्रम की पहचान है, बल्कि बिहार के लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

