Begusarai News : आज DM श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में और अधिक कमी लाने के लिए प्रभावी प्रशासनिक एवं तकनीकी उपायों पर विचार करना था।
बैठक में जानकारी दी गई कि जनवरी से नवंबर 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 4.57 प्रतिशत तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 2.36 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि को विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया और निर्देश दिया कि भविष्य में भी इसी तरह बेहतर समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में कुल 49 ब्लैक स्पॉट अर्थात दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान की गई है, जिनमें हीरा टोल, रघुनाथपुर, बरौनी और ट्रैफिक चौक जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि चिन्हित 21 स्थलों में से 20 पर आवश्यक सुरक्षात्मक सुधार कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष स्थलों पर भी शीघ्र रिफ्लेक्टर, रंबल स्ट्रिप, हाई मास्क लाइट एवं अन्य सुरक्षा उपायों की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर बैठक में बताया गया कि जिले में 33 बस स्टॉप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 13 अन्य बस स्टॉप पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

