Begusarai News : एक ओर जहां परिवार में गृह प्रवेश की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं दूसरी ओर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के तिलरथ NH-31 पर सड़क हादसे में एक महिला शिक्षिका अंशुमाला देवी (43) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतका गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसौ वार्ड संख्या-13 निवासी मेघनाथ राय की पत्नी थीं। वह मध्य विद्यालय, कुम्हारसौ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह अपने पति के साथ बाइक से बरौनी के ठकुरी चक स्थित मामा के गृह प्रवेश समारोह में जा रही थीं। जैसे ही वे तिलरथ के समीप फोरलेन NH-31 पर पहुंचे, वहां सड़क पर बने गड्ढे ने उनकी जिंदगी छीन ली। बाइक असंतुलित हो गई और अंशुमाला पीछे की ओर गिर पड़ीं। गिरते ही वह बुरी तरह घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति मेघनाथ राय छौड़ाही प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत हैं। अंशुमाला देवी मूल रूप से परिहारा गांव की रहने वाली थीं। वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गई हैं। घटना के बाद न सिर्फ परिजन, बल्कि स्कूल और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर गड्ढे न होते तो यह हादसा टल सकता था।