रामप्रसाद बिस्मिल के पुण्यतिथि पर काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि

बेगूसराय: सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है…. जैसी देशभक्ति गीत के रचनाकार जिन्होंने अपनी गीत से आजादी के दीवानों में जोश पैदा कर अंग्रेजो को भारत से खदेड़ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामप्रसाद बिस्मिल के पुण्यतिथि के अवसर पर बखरी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचरणपथ में काकोरी कांड के अमर शहीदों को विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

अमर जवान पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान तथा रोशन सिंह की जीवनी पर विद्यालय के सहायक शिक्षक मोहम्मद फैयाज अहमद ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बच्चों को काकोरी कांड से लेकर फांसी तक की कहानी को बताया।

वर्तमान दौर में ऐसे ही देशभक्त और वीर जवानों को देश को बहुत जरूरत है की बात करते हुए बच्चों को देश हित में ही सभी निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश कुमार ने देश के वीर सपूतों के बारे में विस्तार से बताया। और अंत में शिक्षक एवं बच्चों ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर जीवन गुजारने का संकल्प लिया। बाल संसद के राजा कुमार, किरण कुमारी, बेबी कुमारी, नीतू कुमारी, रानी कुमारी, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।