पर्यावरण संरक्षण के लिए निशुल्क पेड़ पौधे का वितरण

बखरी, बेगूसराय: बखरी प्रखंड के बागवन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से दूध उत्पादकों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस दौरान किसानों के बीच नगद एक लाख सत्तावन हजार छह सौ रुपये बोनस के रूप में वितरित किए गए. साथ ही दूध उत्पादकों को जग, ग्लास, बाल्टी, कंबल दी गई. वहीं समारोह के लिए सबसे खास बात यह रही कि दुग्ध उत्पादन किसानों के बीच पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से निशुल्क पेड़ पौधे का भी किया वितरण।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दुग्ध संघ बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने किसानों के बीच बोनस वितरित करते हुए कहा कि बरौनी डेयरी ने दूध के उत्पादन में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि जिसका श्रेय आप ग्रामीण दूध उत्पादकों को जाता है, जिनके अथक प्रयास से दूध को इकट्ठा कर बरौनी डेयरी भेजा जाता है. समारोह में उपस्थित बरौनी डेयरी के उप महाप्रबंधक आरके सिंह ने कहा कि दूध उत्पादन बहुत जरूरी हो गया है. आज के दौर में कृषि एवं पशुपालन आय का बेहतर स्त्रोत बन गए है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंभु महतों जबकि संचालन महेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया ।

इस मौके पर बागवन दूध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव मो०शकील अंदाज, दुग्ध संघ बरौनी डेयरी के निर्देशक मंडल के सदस्य राम उदगार पासवान, रेणु देवी, जोनल प्रमुख बी०आर०के०चंचल, पथ प्रभारी महेश कुमार, प्रवेक्षक विनय कुमार, कुंदन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर दूध उत्पादकों के बीच फलदार वृक्षों के वितरण पर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों दूध उत्पादक किसान मौजूद थे ।