बखरी बेगुसराय में वामदलों के बंदी का व्यापक असर रहा

बखरी,बेगुसराय। वामदलों के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला. नगर के अंबेदकर चौक के सामने बखरी खगड़िया तथा बेगूसराय पथ पर वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एनआरसी कानून लागू करने के विरोध में जाम कर दिया. इस बंदी के कारण उक्त सड़क पर दर्जनों गाड़ियों की लाइन लग गई. यातायात पूरे दिन प्रभावित रहा. जबकि सलौना स्टेशन पर समस्तीपुर जाने वाली 75287 ट्रेन को घंटों रोका गया।

उक्त बंदी का समर्थन विभिन्न विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया. उक्त प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड कार्यालय, बैंक सहित क्षेत्र के कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को भी करीब तीन चार घंटे तक कार्य ठप रखा. इस बंदी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा नेता सह घाघरा के मुखिया सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी कानून लाकर आम नागरिकों के हकमारी का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को एनआरसी जैसे काला कानून को वापस लेना होगा. यह बिल नागरिकों के हित में नहीं है. उक्त बंदी में भाकपा नेता, शिव सहनी, जितेन्द्र जीतू, सुरेश सहनी, अशोक केशरी सहित सैकड़ों वामपंथी तथा बंद के समर्थन में रालोसपा व जाप के कार्यकर्ता मौजूद थे.