Rajendra Setu : अगर आप राजेंद्र सेतु से होकर गुजरने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। पुल पर मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक पुल के सड़क मार्ग पर पूरी तरह आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान केवल एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को ही गुजरने की अनुमति होगी।
पुल की मरम्मत कर रहे एसपीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि पुल के 14 नंबर स्पेन के पास 122 मीटर लंबे डेक स्लैब पर कंक्रीट का कार्य किया जाना है। इसके लिए पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई है।
आठ घंटे की इस रोक के दौरान बेगूसराय से पटना, मोकामा, बख्तियारपुर या लखीसराय जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। छह-लेन सड़क पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा, हालांकि हाथीदह और लखीसराय की ओर जाने वाले यात्रियों को कुछ दूरी का चक्कर लगाना पड़ सकता है।