रेलवे ने उठाया बड़ा कदम: अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर रोक, सिर्फ यात्री रद्द करवा सकते टिकट

डेस्क : पूरा विश्व समेत भारत लोग डाउन से काफी ज्यादा परेशान है हालांकि यह परेशानी कुछ ही दिन की है पर यह लोकडाउन अब लोगों के गले की फांस बन रहा है क्योंकि इस लोकडाउन में वह सफर नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के माध्यम से करीब हजारों लाखों यात्रियों ने ई टिकट बुक करवाया था पर लोकडाउन के कारण टिकटों को रद्द करवाना पड़ा।

लॉक डाउन के कारण जितनी भी यात्री ट्रेनें थी सब को रद्द कर दिया गया है और जो भी टिकटें ऑनलाइन बुक हुई थी उन पर 15 से लेकर ₹30 का अलग से सुविधा शुल्क भी काटा गया है अभी तक इस शुल्क को वापस नहीं करा गया है और ऐसा एक बार नहीं बल्कि अब दो बार हो चुका है जितने भी यात्री हैं उन सब के साथ।इस तरीके की बार-बार चपत लगने से बचने के लिए सरकार ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ही अब बंद कर दिया है अब इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग नहीं हो सकती है। टिकटों की बुकिंग पर 3 मई तक रोक लगा दी है अगर यह खोले जाते हैं तो फिर एलान कर दिया जाएगा उसके बाद ही आप टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 14 से 30 अप्रैल तक नॉदर्न रेलवे के 2100000 यात्रियों ने आईआरसीटीसी के द्वारा टिकट बुक करवाई थी इसमें एसी एवं स्लीपर दोनों क्लास के लोग मौजूद थे। एसी क्लास के टिकट बुकिंग के लिए ₹30 का अधिक शुल्क लिया जाता है जो कि हर एक यात्री से लिया गया पर आपको बता दें कि यह शुल्क वापस नहीं हुआ है। यह ₹30 का शुल्क इसलिए लिया जाता है क्योंकि टिकट बुक करने के दौरान ऑनलाइन सेवा जैसे कि बैंक से पैसे को ट्रांसफर करना शामिल होता है। इसलिए यह ₹30 का शुल्क नहीं लौटाया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेलवे में टिकट बुकिंग 4 महीने पहले से ही हो जाती है प्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन है जिस वजह से टिकट अगस्त तक बुक हो सकती है फिर से लॉक डाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार या फिर किसी राज्य की सरकार फैसला ना ले इसलिए अब अगस्त तक की बुकिंग भी नहीं करवाई जा रहे हैं जिन लोगों ने अगस्त की पहली टिकट बुक करवाई है उनको यह विकल्प दिया गया है कि वह ऑनलाइन अपनी टिकट रद्द करवा सकते हैं।