कुछ शर्तो पर जल्द होगी सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

डेस्क : एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर हर तरफ छाया हुआ है वही लोग परिवहन की सेवाओं को लेकर भी काफी रूप से परेशान है। काफी समय से लोग इस इंतजार में थे कि आखिर कब परिवहन की सेवा दोबारा शुरू की जाएगी। इसी बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक खास ऐलान किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सार्वजनिक तौर पर परिवहन की सुविधाएं फिर से शुरू की जाएंगी और सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रही है।

नितिन गडकरी बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया।

कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक किया गया है। इस दौरान रेलवे और फ्लाइट्स सर्विस को भी इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि, फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए रेलवे ने करीब 100 से ज्यादा श्रमित स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। गडकरी ने यह भरोसा जताया कि देश और उद्योग दोनों ही एक साथ दो लड़ाई जीतेंगे, पहला कोरोना के खिलाफ और दूसरा आर्थिक मंदी के खिलाफ।

देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मे इजाफा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है।