दिल्ली में शराब के बाद अब लोगों ने लगाई पानी के लिए लंबी लाइन

डेस्क : एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसे संक्रमण से परेशान हैं तो वहीं देश के कई राज्यों में शराब की बिक्री शुरु होते ही इन बिक्री ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां लोग लंबी लंबी कतार में खड़े होकर शराब खरीद रहे हैं……पर आज हम आपको शराब की इस लंबी कतार के बारे में नहीं बल्कि पानी के लिए लगी लंबी लाइन वाले इस गांव के लोगों का दर्द बताने आए हैं, जो पानी की कमी की मार झेल रहे हैं। यह लोग पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं तब जाकर इन्हें पानी मिल पाता है। यह खबर दिल्ली के चिल्ला गांव की है, जहां पानी को लेकर संकट गहरा गया है। लोग पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइन में नजर आए फिर भी उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाई।

चिल्ला गांव में कोरोनावायरस के बीच जो हर साल की दिक्कत होती है, गांव में वह एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है जिस वजह से लोगों को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं इसी बीच आपको एक बात बता दें कि दिल्ली के चिल्ला गांव में जल बोर्ड पानी के टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति पूरी कर रहा है।

वहीं स्थानीय निवासियों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर नियमित रूप से आता है इसके बाद भी शाम तक पानी की जरूरत हो जाती है। यह बात भी सत्य है कि दिल्ली में गर्मी के मौसम में पानी की इस तरह की किल्लत होना एक आम बात बन गई है। ऐसी परेशानी में दिल्ली जल बोर्ड आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को पानी उपलब्ध कराता है। दिल्ली में पानी की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर के कारण यह समस्या दिल्ली में हर साल गर्मी के मौसम में देखने को मिलती है। ऐसे में पेयजल जरूरतों के लिए दिल्ली यूपी और हरियाणा पर निर्भर रहती है।