बिहार के लोगों को दिखा माउंट एवरेस्ट, इस गांव के लोगों ने दशकों बाद ऐसा कुछ देखा

डेस्क : बिहार में जहां एक तरफ लोग कोरोना से परेशान हैं तो वहीं बिहार के लोगों में एक बात को लेकर गजब की खुशी उमर चुकी है इस खुशी की वजह यह है कि बिहार के एक गांव से सभी लोग अपने छत से माउंट एवरेस्ट का दीदार कर पा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह जो बताई गई है कि लॉक डाउन के कारण जो वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आई है जिस वजह से हवा की क्वालिटी काफी प्योर हो चुकी है। इस कारण बिहार के इस गांव से लोग माउंट एवरेस्ट को देख पा रहे हैं।अब आप सोच रहे हैं कि वह गांव कौन सा है जहां के लोग माउंट एवरेस्ट का दीदार कर रहे हैं। वह बिहार का एक गांव है जिसका नाम सिंहवाहिनी है, जहां सुबह अचानक से लोगों को अपने छत से माउंट एवरेस्ट नजर आने लगा है।

इस तस्वीर को सबसे पहले इस गांव कि मुखिया रितु जायसवाल ने साझा किया था। जहां उन्होंने बताया कि हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से माउंट एवरेस्ट को देख सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल के नजदीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद के मौसम में कभी-कभी नजर आ जाते थे पर असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार देखने को मिला है। अब यह तो लॉक डाउन का अच्छा परिणाम नजर आ रहा है जहां गंगा का पानी साफ हो गया है और लोग काफी स्वच्छ वातावरण का अनुभव कर रहे हैं।

वन सेवा के अधिकारी ने भी ट्वीट करके दी जानकारी बिहार के सिंहवाहिनी गांव से माउंट एवरेस्ट दिखने की बात को भारतीय वन सेवा में कार्यरत आईएफएस प्रवीण कासवान ने भी तस्वीरों के माध्यम से इस बात को साझा किया था। जहां लोग दशकों बाद कुदरत का यह खूबसूरत नजारा देख पाए हैं।