‘भारतीय डाक : सबका साथ-सबका विकास’ के लिए शुरू हुआ जन जागरूकता अभियान

बेगूसराय, 11 दिसम्बर : भारत सरकार के ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ एवं ‘बीमा ग्राम’ की जानकारी हर घर तक पहुंचाने के लिए बेगूसराय डाक प्रमंडल द्वारा शुक्रवार से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि ‘भारतीय डाक सबका साथ-सबका विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार की नीति है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डाक विभाग के द्वारा ही जन-जन को मिले।

इसी कड़ी में पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशानुसार बेगूसराय डाक प्रमंडल में ‘सुकन्या एवं डाक जीवन बीमा रथ’ को सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय अरुण कुमार गांधी एवं आईपी पीजी कुमार हर्ष वर्धन द्वारा रवाना किया गया है। यह रथ पश्चिमी अनुमंडल के रिफाइनरी टाउनशिप, उलाव, बीहट, गढ़हारा, पपरौर, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा, मंसुरचक, भगवानपुर आदि उप डाकघर के विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के मुहल्ले में यह रथ ज्यादा भ्रमण के बाद बेगूसराय पूर्वी एवं खगड़िया पश्चिमी क्षेत्र में भ्रमण करेगी।

उन्होंने बताया कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के लिए सुकन्या योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इसके तहत सरकार बेटी को एक तोहफा देने का काम कर रही है। जबकि बीमा ग्राम योजना के तहत आने वाले गांव की हर जनता को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिए जाने प्रावधान है। भारत सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि बीमा ग्राम योजना के तहत चयनित गांव के एक भी जनता बीमा योजना के लाभ वंचित नहीं रह सके। इसके अतिरिक्त डाकघर के बचत खाते के आधार पर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी जनता को दिया जाना है। भारत सरकार इन योजनाओं को जनता के हित के लिए केवल भारतीय डाक विभाग के माध्यम से ही लागू करना चाहती है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को हर घर तक पहुंचाने के लिए डाक कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।