पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाने वाले ही कर रहे नागरिकता संशोधन बिल का कर रहे विरोध

बेगूसराय बखरी : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन करने पर स्थानीय बेगूसराय के सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर करारा हमला किया है। क्षेत्र दौड़े के तहत कार्यक्रम में बखरी पधारें सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज नागरिकता संशोधन कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जिनको राम मंदिर का रास्ता साफ होने के वक्त विरोध करने की गुंजाइश नहीं मिली, कश्मीर में 370 एवं 35 ए हटने के बाद जो उनका विरोध नहीं कर पाए थे।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि चाहे वो दिल्ली हो, केरल हो, पटना हो या फिर बेगूसराय हो आज वही लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं जो भारत और पाकिस्तान के मैच होने के वक्त पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में पटाखे जलाते थे। ये वैसे लोग हैं जो खाते तो भारत के हैं लेकिन पटाखे पाकिस्तान के लिए चलाते हैं। सांसद श्री सिंह अपने बखरी दौड़े कार्यक्रम के तहत बखरी नगर भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ पाठक के माता की निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने आयें थे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संयोजक मनोरंजन वर्मा के घर पहुँच कर पुत्र के विवाहोपरांत वर वधु को आशीर्वाद दिया।
वहीं पिछले दिनों अपराधिक घटना के पीड़ित किराना व्यवसायी सुरेन्द्र साह से मुलाकात की

जिला अध्यक्ष संजय सिंह,जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू पूर्व जिला महामंत्री अमरेन्द्र कुमार अमर,पूर्व नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, बेगूसराय नगर अध्यक्ष विनोद सिंह,भाजपा नेता सुनील सिंह कुंदन भारती,सनी कुमार किसान मोर्चा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी पवन सिंह,ग्राम मंच प्रदेश संयोजक कुंदन सिंह, स्थानीय पार्षद नीरज नवीन, सुबोध सहनी,पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा अधिकार मंच कैलाश पोद्दार,युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम सिंह राठौर, राम शंकर पासवान,गौतम सदा, राजीव वर्मा, सुरेश चौधरी,रंजीत शर्मा,कृष्ण मोहन पोद्दार,कुंदन,संतोष साह मोहित अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाठक जी आदि थे.

उन्होंने अपने बयान से यह  साफ कर दिया है कि विपक्षी दल जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है और जनता को यह बताया जा रहा है कि इसके तहत उनकी नागरिकता छीन ली जायेगी पर ऐसा तो कुछ भी नही है ।