Begusarai-Rosera Road Latest Update

बेगूसराय-रोसड़ा पथ को फोरलेन बनाने की तैयारी, डीएम ने पथ निर्माण विभाग को भेजा प्रस्ताव…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai-Rosera Road Latest Update : बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ को फोरलेन में परिवर्तित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला (D.M Tushar Singla) ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। इस पत्र में डीएम ने बेगूसराय से रोसड़ा तक जाने वाली SH-55 की वर्तमान स्थिति और उसमें चौड़ीकरण की आवश्यकताओं के बारे में बताया है।

पत्र में डीएम ने बताया कि बेगूसराय से रोसड़ा तक की सड़क की कुल लंबाई लगभग 48 किमी है। यह सड़क मार्ग मंझौल, चेरियाबरियारपुर और खोदावंदपुर होते हुए रोसड़ा घाट तक जाता है। मौजूदा समय में इस सड़क मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक लोड है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। यही नहीं सड़क पर जाम लगने के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी होती है।

डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिला आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यदि इस सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन बना दिया जाए, तो बेगूसराय से रोसड़ा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और अन्य जिलों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे आम लोगों के समय में काफी बचत होगी।

मालूम हो की CM नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” के दौरान भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम तुषार सिंगला (D.M Tushar Singla) ने पथ निर्माण विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा है। ऐसे में यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो बेगूसराय और इसके आसपास के क्षेत्रों में आवागमन और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now