Begusarai News

सिमरिया धाम में कल्पवास मेले को लेकर तैयारी शुरू, DM ने अधिकारियों को दिया निर्देश..

Simaria Dham Mela Begusarai : बेगूसराय के सुप्रसिद्ध उत्तरदायनी सिमरिया गंगा घाट पर आयोजित राजकीय कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई। उपस्थित सदस्यों के द्वारा मेला संबंधी पूर्व के अनुभवों को साझा किया गया। आपको बता दे की 2024 में 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक कुल 31 दिनों तक कल्पवास मेला का आयोजन है।

वही, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं के सुख सुविधाओं के मद्देनजर बैठक में चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय का निर्माण, चापाकल, साफ-सफाई, डेंगू मच्छर के लिए फौगिंग आदि की व्यवस्था कराने को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अधिकारियों को निर्देश दिया।

मेला समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि इस बार कुल 03 परिक्रमा आयोजित किए जाएंगे। जो क्रमशः 29 अक्टूबर, 5 नवंबर व 12 नवंबर को होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक बेगूसराय एवं थानाध्यक्ष चकिया के साथ विधि व्यवस्था से संबंधित चर्चा की।

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button