Simaria Dham Mela Begusarai : बेगूसराय के सुप्रसिद्ध उत्तरदायनी सिमरिया गंगा घाट पर आयोजित राजकीय कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई। उपस्थित सदस्यों के द्वारा मेला संबंधी पूर्व के अनुभवों को साझा किया गया। आपको बता दे की 2024 में 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक कुल 31 दिनों तक कल्पवास मेला का आयोजन है।
वही, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं के सुख सुविधाओं के मद्देनजर बैठक में चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय का निर्माण, चापाकल, साफ-सफाई, डेंगू मच्छर के लिए फौगिंग आदि की व्यवस्था कराने को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी बेगूसराय , श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता मे आगामी राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला, 2024 के आयोजन की तैयारियों के संबंध मे बैठक आयोजित की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय श्री मनीश , नगर आयुक्त, नगर निगम बेगूसराय, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता… pic.twitter.com/2MZt9JqOh8
— जिला प्रशासन बेगूसराय (@DM_Begusarai) September 25, 2024
मेला समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि इस बार कुल 03 परिक्रमा आयोजित किए जाएंगे। जो क्रमशः 29 अक्टूबर, 5 नवंबर व 12 नवंबर को होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक बेगूसराय एवं थानाध्यक्ष चकिया के साथ विधि व्यवस्था से संबंधित चर्चा की।