लोकसभा चुनाव के सफलता को विधानसभा चुनाव में दोहराने की करनी होगी तैयारी-जिलाध्यक्ष

बेगुसराय : बेगुसराय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं तेघड़ा विधानसभा का प्रभारी नीलम सहनी की अध्यक्षता में तेघड़ा विधानसभा के सभी मंडल प्रभारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह मंडल अध्यक्षों से वार्ता करते हुए कहा कि हाल में भी बेगूसराय के सभी विधानसभा सीटों के लिए जिस प्रकार से विधानसभा प्रभारियों की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा कर दी गई है उससे यह साफ स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कमर कस कर मेहनत करने हेतु तैयार हो जाना चाहिए।

पार्टी के कार्यकर्ता जिस निष्ठा के साथ निरंतर जन सेवा के कार्य में जुड़े हुए हैं उन कार्यों को संपादित करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव हेतु भी तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए जिससे विधानसभा के चुनाव में पार्टी को एक मजबूत बहुमत मिलेगा जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में अपार जनाधार दिलाकर कार्यकर्ताओं ने जिले में पार्टी की मजबूत छवि को राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाया है उसी छवि को फिर से प्रदर्शित करने का वक्त सामने है।उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क साध कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश प्रदान करें जन-जन से संपर्क के कार्य को गति देने की बात कही।साथ ही उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने की इस लड़ाई में समर्पित भाव से जनसेवा के कार्य को जारी रखने की भी बात कही।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर इन कोरोना वारियर्स के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया : साथ ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना वारियर्स के रूप में निरंतर अपनी सेवा से संपूर्ण मानव जाति के कल्याण को दृढ़ संकल्पित नर्सों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि जिस दिवस को संपूर्ण विश्व एकजुटता के साथ मना रहा है वह निश्चित तौर पर सेवा के कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित होना नर्सों के प्रति कृतज्ञता के भाव को परिलक्षित करता है जो आवश्यक एवं उन वीरांगनाओं के लिए सम्मान का विषय है।

यूं तो सेवा के किसी अवधि को एक विशेष दिन पर मना कर उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त नहीं की जा सकती है परंतु अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार आज जब या विशेष दिन हम सबों के बीच एक ऐसे अवसर पर आया है जहां वैश्विक महामारी से निपटने में इन नर्सों की भूमिका ही सर्वाधिक पूजनीय है।इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती,जिला मंत्री राकेश पांडेय,नगर अध्यक्ष रूपेश गौतम,नगर महामंत्री लालबहादुर महतो,प्रदीप कुशवाहा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version