लॉकडाउन को लेकर मंझौल पुलिस सख्त,काटे दस हजार के चालान

मंझौल : देशव्यापी लॉकडाउन के द्वितीय चरण में सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों से मंझौल पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.उक्त क्रम मे बेवजह सड़कों पर मोटरसाइकिल लेकर घुमने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है.जिसका उदाहरण बुधवार को उस वक्त देखने को मिला.जब अनाधिकृत रूप से मोटसाइकिल से मटरगश्ती कर रहे दस बाइक सवारों से चालान काटकर दस हजार रुपए की वसूली की गई.

इस संबंध में मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सड़क पर अनाधिकृत वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.जबकि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर बनाये रखने के लिये दिन रात गश्ती की जा रही है.उन्होंने बताया कि मंझौल ओपी क्षेत्र के चारों सीमाओं को सील कर दिया गया है.ताकि दूसरे जगह से आने वाले लोगों की पहचान की जा सके.ओपी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से लॉकडाउन का उलंघन करते पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.