मोदी सरकार का बड़ा फैसला- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर होगी 2 लाख का जुर्माना और 3 -7 साल तक की सजा

डेस्क : केंद्र सरकार ने अब एक नया फैसला सुनाया है। यह फैसला उन लोगो के लिए है जो स्वास्थय कर्मियों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे है या उन पर पत्थर बाज़ी कर रहे हैं। स्वास्थय कर्मियों के खिलाफ जो उत्पीडना और अत्याचार हो रहे है उसमें रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाये गयें हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मेडिकल कर्मचारियों के साथ हिंसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसको 3 साल से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद भी उस पर 2 लाख तक की रकम अदा करने का भी जुर्माना का प्रावधान जारी करा है।

सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मेडिकल कर्मचारियों पर जिस भी तरह के हमले करे जा रहे हैं वह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करे जायेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करने जा रही है। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा। सबको इसका पालन करना अति आवश्यक होगा।