बेगूसराय में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी दवा बरामद , ड्रग इंस्पेक्टर जांच में जुटे

न्यूज डेस्क : कोरोना के कहर के बीच मेडिसीन सेक्टर में मानों लूट की छूट हो गयी। हालांकि ये कथन सभी जगह लागू नहीं होती है, लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि इनदिनों से धररले से दवाई सम्बंधित शिकायत सामने आ रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी दवा पुलिस ने बरामद किया । मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर बलिया नगर परिषद के तीन दवा दुकानों में छापेमारी किया । जहां से दर्जनों कार्टन प्रतिबंधित दवा जप्त किया गया है।

पहली दुकान के संचालक से पूछताछ पर दो अन्य जगह हुई छापेमारी बताते चलें कि पुलिस ने बलिया नगर मुख्यालय के दुर्गा स्थान के समीप एक मेडिकल एजेंसी में छापेमारी किया । जहां से प्रतिबंधित दवाई से भरी दर्जनों कार्टन जप्त हुई। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक कई कार्टन में प्रतिबंधित दवाई भी जप्त किया गया है। सभी दवाइयों को जांच के लिए थाना लाया गया है। पुलिस ने जिस मेडिकल एजेंसी से दवाई बरामद की । उसी के निशानदेही पर पर दो अन्य ठिकानों पर छापेमारी किया । उक्त सभी ठिकानों में स्टेशन रोड स्थित दुकान,एक बलिया प्रखण्ड परिसर के बगल की दुकान भी शामिल है। साथ ही दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना भी लाया गया। इस सम्बंध में डीआई को भी स्थानीय पुलिस ने जानकारी दिया है। मामले की सूचना पाकर थाना पर डीआई पहुच मामले की जांच में जुटे हैं। फिलहाल उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया । कहा जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।