बेगूसराय में बिना मास्क लगाकर सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

डेस्क : अब कोरोना गांव गांव शहर शहर दस्तक दे चुका है। सायद ही कोई जगह या क्षेत्र हो जहां कोरोना ने अपना पॉव नहीं पसारा हो, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं आ जाती तबतक खतरा को कम करने का बस एक ही उपाय है, दो गज की दुरी पालन करना और भीड़ भार में जाने से पहले मास्क लगाना। अब बिना मास्क लगाने पर प्रसासनिक स्तर से फाइन काटा जाता है। जिसके बाद लोगो मे मास्क लगाने की जागरूकता आयी है।

बेगूसराय में 83 हजार से ज्यादा रुपया का हुआ है जुर्माना वसूल जिलाधिकारी बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मास्क की महत्ता के आलोक में ही स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा सार्वजनिक अथवा कार्यस्थल पर फेस मास्क अथवा फेस कवर (नाक एवं मुंह को समुचित रूप से ढंकना) पहनना अनिवार्य बनाया गया है तथा इस आदेश के उल्लंघन करने वालों पर वित्तीय दंड जैसी कार्रवाई के निदेश भी दिए गए हैं। इन आदेश के आलोक में ही जिले भर में “मास्क के प्रयोग हेतु लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ इन आदेशों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु विशेष ड्राईव चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी विशेष ड्राइव के तहत मास्क संबंधी आदेश के उल्लंघन करने वाले अब तक 2211 व्यक्तियों से कुल 82,300 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।