बेगूसराय के इस अनुमंडल मुख्यालय में चार महीने के बाद खुला कोरोना का खाता

मंझौल ( केशब किशोर ) : बेगूसराय में चार महीनों से कोरोना फैल रहा है। लेकिन मंझौल अनुमंडल मुख्यालय अबतक अछूता था। हालांकि बॉर्डर में नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के माहिसवारा में दो पॉजिटिव बीते दिनों पाये गए थे, इसके वाबजूद भी मंझौल कोरोना से अछूता था। हालांकि ये मिथक अब टूट गया है।

कोरोना वायरस के इस संकट में भी लोगों की सुरक्षा के लिए घर परिवार को छोड़ सड़क और चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिस के जवान भी इस संक्रमण से अछूते नहीं हैं। कोरोना काल में चार महीने तक संक्रमण से अछूता रहा मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस लाइन से मंझौल आए बीएमपी के एक जवान का कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद आनन फानन में मंझौल अनुमंडल कार्यालय के बीएमपी कैम्प से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आईशोलेन के लिए सोमवार के देर शाम ले जाया गया। मंझौल वासी अब भी सतर्क नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब अन्य जगह की तरह यहां भी दर्जनों पॉजिटिव पाये जाने लगेंगे ।